ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मुख्य समाचार

भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा गठित स्टैंडर्ड क्लब में मानक लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

धौलपुर,15 अप्रैल। भारतीय मानक ब्यूरो नोएडा के तत्वाधान में धौलपुर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्टैंडर्ड क्लब के सदस्यों के लिए मानक लेखन कार्यशाला और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों की राष्ट्रीय मानकीकरण, उत्पादन प्रमाणन, हॉल मार्किंग प्रमाणन मुहरांकन, उपभोक्ताओं के अधिकार पर समझ विकसित करने हेतु भारतीय मानक ब्यूरो के टेक्निकल रिसोर्स पर्सन अतुल चौहान ने गतिविधियों का आयोजन किया। चौहान ने भारतीय मानक ब्यूरो की दो प्रमुख गतिविधियों मानक निर्धारण तथा प्रमाणन मुहरांकन पर चर्चा करते हुए मानक लेखन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। चौहान ने बताया कि किसी उत्पाद पर आईएसआई की मोहर का लगा होना उस उत्पाद की गुणवत्ता के संबंध में आम उपभोक्ता को तृतीय पक्ष की गारंटी देता है तथा भारत सरकार ने जनसाधारण के आम उपभोग की और उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य व सुरक्षा को प्रभावित करने वाली वस्तुओं को भारतीय मानक ब्यूरो की अनिवार्य प्रमाणन योजना के अंतर्गत लेने से उपभोक्ता सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इससे पूर्व विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता भगवान सिंह मीना ने स्टैंडर्ड क्लब के सदस्यों से उपभोक्ताओं के मध्य जागरूकता फैलाने तथा स्वयं सुरक्षा और गुणवत्ता के लिए आईएसआई मुहर लगी वस्तुओं के उपयोग करने को कहा। स्टैंडर्ड क्लब के मेंटर अनुपम पाराशर ने क्लब द्वारा आयोजित गतिविधियों की जानकारी देते हुए बीआईएस केयर एप से वस्तुओं पर लगी प्रमाणन मोहर की प्रमाणिकता करने की बात बताई मानक लेखन कार्यशाला में प्रशिक्षक चौहान ने स्कूल चाॅक, ढला हुआ, सफेद विशिष्ट पर स्टैंडर्ड क्लब के सदस्यों से मानक लेखन की क्रियाविधि स्पष्ट की। मानक लेखन प्रतियोगिता में क्लब की 32 छात्राओं ने भाग लिया जिनमें प्रथम स्थान पर साक्षी शर्मा, गुंजन प्रजापत की टीम द्वितीय स्थान पर तान्या एवं भूमि की टीम तृतीय स्थान पर नैंसी जैन एवं चंचल की टीम तथा सांत्वना पुरस्कार में पायल बाथम, संजना की टीम और सोनाली एवं मुस्कान की टीम विजयी घोषित की गईं। विजेता टीम को पुरस्कार वितरित करते हुए व्याख्याता भगवान सिंह मीना एवं अध्यापक बृजमोहन शर्मा ने बच्चियों को शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में बीआईएस के टेक्निकल रिसोर्स पर्सन चौहान ने बच्चियों से मानक लेखन में आवश्यक विभिन्न कारकों की विवेचना करते हुए उपभोक्ता शिक्षा के अधिकार के लिए भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यशाला में बृजमोहन शर्मा अध्यापक मांगरोल, व्यवसाय प्रशिक्षक सहित स्टैंडर्ड क्लब बालिका धौलपुर के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button