मुख्य समाचार
श्योपुर। प्रदीप शर्मा विजयपुर सी.एम.ओ बने
श्योपुर. कार्यालय कलेक्टर (जिला शहरी विकास अभिकरण) श्योपुर के आदेश कमांक/डूडा / सामा./विविध/2022/507 श्योपुर दिनांक 06.01.2023 के द्वारा श्री अर्जुन सिंह भदौरिया तहसीलदार, तहसील विजयपुर को मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद विजयपुर जिला श्योपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्री भदौरिया तहसीलदार तहसील विजयपुर पर राजस्व विभाग का अत्यधिक कार्य होने से निकाय के कार्यों में पर्याप्त समय नहीं दिये जाने से कार्य प्रभावित हो रहे हैं। अतः प्रशासनिक कार्य व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद विजयपुर जिला श्योपुर का प्रभार श्री प्रदीप कुमार शर्मा राजस्व उपयनिरीक्षक नगर पालिका परिषद सबलगढ़ जिला मुरैना को अन्य आदेश तक तत्काल प्रभाव से सौंपा गया। श्री प्रदीप शर्मा फूप, बानमोर, सबलगढ, बिलौआ विजयपुर सी.एम.ओ पद पर रह चुके है।
