मुख्य समाचार
भिंड। भाजपा के मंत्री ने राज्यपाल की गरिमा को किया तार-तार कांग्रेस का आरोप।
भिंड जिले के अटेर क्षेत्र में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल का एक दिवसीय दौरा विवादों में घिरता नजर आ रहा है, उनके स्वागत हेतु भाजपा नेताओं के द्वारा लगाए गए पोस्टरों और बैनरो पर उनके फोटो को लेकर विपक्ष ने निशाना साधा है, और उसे राज्यपाल की गरिमा को नीचा दिखाने का आरोप प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया पर लगाया है। दर असल राज्यपाल महोदय मंगू भाई पटेल भिण्ड के एक दिवसीय प्रवास पर कार्यक्रमो में शिरकत करने आए हैं,और उनके स्वागत को लेकर जो बैनर पोस्टर लगे हैं उसमे मख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फोटो उनसे ऊपर लगाया गया है, जबकी राज्यपाल का पद एक संवैधानिक रूप से उच्च है। इसलिए उनका फोटो उनसे पहले आना चाहिए। बैनर में अटेर से विधायक अरविंद भदौरिया निवेदक के रूप में अपील करते नजर आ रहे है जो प्रदेश सरकार की कैबिनेट में मंत्री के रूप में सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी सम्हाल रहे हैं। जब इस विषय पर हमारे संवादाता ने भाजपा जिलाध्यक्ष से बात की तो वो बचते नजर आए। और जानकारी का अभाव बताया। इनका कहना है – राज्यपाल एक संवैधानिक पद है,जिसकी गरिमा को भाजपा मंत्री के द्वारा नीचा दिखाने का प्रयास किया गया है, राज्यपाल महोदय मंगू भाई पटेल का फोटो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से नीचे लगाना अनुचित है, मंगू भाई पटेल पिछड़ा वर्ग से आते हैं शायद इसलिए भाजपा मंत्री उनका अपमान करने में अपना सम्मान समझ रहे हो.?वैसे भी पिछड़ा वर्ग का अपमान भाजपा की पुरानी परंपरा रही है। डा.अनिल भारद्वाज प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी भिण्ड
