ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मनोरंजन

सिनेमाघरों में दूसरे दिन भी ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का जलवा बरकरार

इस वक्त सिनेमाघरों में बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में लगी हुई हैं। शाहरुख खान की ‘पठान’ और रणबीर कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’। पठान की रिलीज को जहां डेढ़ महीना हो चला है तो वहीं ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की रिलीज को दो दिन पूरे हो गए हैं और आज तीसरा दिन है। लव रंजन के निर्देशन में बनी रणबीर-श्रद्धा कपूर अभिनीत ‘तू झूठी मैं मक्कार’ एक पारिवारिक फिल्म है। त्योहार के दिन रिलीज होने वाली इस फिल्म ने उम्मीद से बढ़कर ओपनिंग ली।

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को छुट्टी के दिन का खूब फायदा मिला था। इस फिल्म ने पहले दिन 15.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। हालांकि, ओपनिंग डे के मुकाबले इस फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन में गिरावट देखी गई है। मगर, ऐसा शायद वीकडे होने के कारण भी हुआ है। हालांकि, दूसरे दिन का प्रदर्शन भी ठीकठाक है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक लव रंजन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दूसरे दिन 10 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन  25.73  करोड़ रुपये हो गया है।

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमबैक किया है। डेढ़ महीना होने के बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तमाम बड़ी फिल्मों के बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए हैं। हालांकि, 44वें दिन (सातवें गुरुवार) को फिल्म का अब तक का सबसे कम कलेक्शन रहा है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक कल फिल्म ने 50 लाख रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 537.91 करोड़ रुपये हो गया है।

सिनेमाघरों में ‘पठान’ के बाद अब तक रिलीज हुई कोई भी फिल्म सिर उठाकर नहीं देख पाई है। चाहें फिर वह कार्तिक आर्यन की शहजादा रही हो या फिर अक्षय कुमार की सेल्फी, दोनों ही फिल्मों ने दम तोड़ दिया। हालांकि, ‘तू झूठी मैं मक्कार’ इस मामले में सफल रही है कि ओपनिंग डे पर इसे दर्शकों का प्यार मिला। दूसरे दिन वीकडे होने के बाद भी इसका कलेक्शन अच्छा रहा है। वीकएंड में इस फिल्म की कमाई में अच्छी बढ़त दर्ज होने की उम्मीद है। दूसरी, तरफ ‘पठान’ की कमाई अब लाखों में सिमट आई है। देखना दिलचस्प होगा कि ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के सामने वीकएंड पर ‘पठान’ एक बार फिर हुंकार भरेगी या अब सारी लाइमलाइट रणबीर-श्रद्धा की फिल्म के हिस्से आएगी।

 

Related Articles

Back to top button