मुख्य समाचार
जबलपुर। अपराधिक वारदात करने से पहले पकड़े गए कुख्यात बदमाश, पिस्टलें, कारतूस, चाइना चाकू जब्त।
मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित चौथापुल नेपियर टाउन में ओमती पुलिस की टीम ने उस वक्त तीन कुख्यात बदमाशों को पकड़ा है. जब वे किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल, तीन कारतूस व दो चाइना चाकू बरामद किए है. पुलिस के अनुसार चौथापुल नेपियर टाउन क्षेत्र में तीन बदमाश सचिन उपाध्याय, अरुण टोप्पो व अभिषेक दुबे हथियारों से लैस होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे है. इस बात की खबर मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच गई और तीनों को घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया. तीनों की तलाशी ली गई तो दो पिस्टल, तीन कारतूस व दो चाइना चाकू मिले. पकड़े गए बदमाश अभिषेक दुबे थाना ओमती के अपराध क्रमांक 62/23 धारा 324, 34 भादवि एवं थाना बेलबाग के अपराध क्रमंाक 86/23 धारा 436 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट तथा थाना विजय नगर 419/22 धारा 386, 506 भादवि में फरार था. तीनों प्रकरणों में आरोपी अभिषेक दुबे को विधिवत गिरफ्तार किया गया. तीनों शातिर बदमाशों को पकडऩे में एसआई बुंदेलधर द्विवेदी, एएसआई हृदयनारायण, प्रधान आरक्षक रूस्तम सिंह, आरक्षक अजीत, प्रमोद, ओमनाथ, विक्रम रघुवंशी तथा क्राईम ब्रांच के एएसआई वीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक बालगोविन्द शर्मा, सादिक अली, नीरज तिवारी, आरक्षक जयप्रकाश तिवारी, प्रभात परिहार की सराहनीय भूमिका रही. -पकड़े गए बदमाश- -सचिन उपाध्याय उम्र 18 वर्ष निवासी न्यू पानी की टंकी के सामने ग्रीन सिटी मदर टैरेसा नगर माढ़ोताल, -अभिषेक दुबे उम्र 22 वर्ष निवासी शंकर नगर माढोताल -अरूण टोप्पो उम्र 22 वर्ष निवासी कांसाबेल भट्टी टोली थाना कंासाबेल जिला जसपुर छत्तीसगढ़ वर्तमान निवासी शिव मंदिर के पास चण्डालभाटा गोहलपुर
