ब्रेकिंग
उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल
मध्यप्रदेश

इंदौर के सांवेर में मुख्यमंत्री ने गाया भजन- राम भजन सुखदायी, जपो रे मेरे भाई

 इंदौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को सांवेर में भजन गायक की भूमिका में नजर आए। यहां आयोजित रामकथा का श्रवण करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने भक्ति भाव से परिपूर्ण भजन ‘राम भजन सुखदायी, जपो रे मेरे भाई’ सुनाया, जिस पर उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे। सांवेर में अयोध्या से आए प्रेमभूषण महाराज की रामकथा हो रही है। जल संसाधन मंत्री और स्थानीय विधायक तुलसीराम सिलावट के आमंत्रण पर मुख्यमंत्री गुरुवार दोपहर सांवेर पहुंचे। उन्होंने कहा- बचपन से ही अपनी दादी मां से जो भजन सुना था वो आज भी मुझे प्रेरणा से भर देता है। मुख्यमंत्री ने व्यासपीठ का पूजन और महाराज का वंदन किया। फिर उन्होंने रामकथा सुनने आए श्रद्धालुओं के बीच जाकर पुष्प वर्षा कर उनका भी अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने कहा- रोम रोम में राम हैं, सकल विश्व में वही समाए हुए हैं। हर आत्मा में परमात्मा का अंश है। हमारा भारत वर्ष विश्व के कल्याण की भावना में चलता है।

अच्छे कर्मों से भी ईश्वर मिलते हैं

मुख्यमंत्री ने ईश्वर प्राप्ति के भक्तिमार्ग और ज्ञान मार्ग के साथ-साथ कर्म मार्ग की भी व्याख्या की। उन्होंने कहा- हम सभी अपने निर्धारित दायित्वों का शुचिता से निर्वहन करें तो यह जगत सुंदर और कल्याण से परिपूर्ण हो जाएगा। अच्छे कर्मों से भी ईश्वर मिलते हैं। उनके मन में लाड़ली लक्ष्मी के बाद लाड़ली बहना योजना बनाने और क्रियान्वित करने का विचार भी ईश्वर की प्रेरणा से आया है। बहनें कई बार आर्थिक दिक्कत में रहती हैं, राखी में भाई, बहन को उपहार देता है। मेरे मन में भी विचार आया कि मुख्यमंत्री होते हुए मैं प्रदेश की बहनों का भाई हूं। इसलिए लाड़ली बहना योजना के रूप में अपने भाई होने का कर्तव्य निभा रहा हूं।

आरती में भी शामिल हुए मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री व्यासपीठ की आरती में भी शामिल हुए। कथा के दौरान विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, सांसद शंकर लालवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संभागायुक्त डा. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर डा. इलैयाराजा टी, पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button