मुख्य समाचार
जौरा। SDM अरविंद माहौर के साथ युवक ने की गाली-गलौज हाथापाई पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
मुरैना के जौरा तहसील के SDM अरविंद माहौर के चेम्बर में घुसकर एक युवक ने न केवल गाली गलौज की, उनके साथ हाथापाई भी कर दी। इसके बाद उसने फेसबुक पर उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। इससे आहत होकर अरविंद माहौर ने जौरा थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने उसके खिलाफ अड़ीबाजी करने व शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया। शैलेन्द्र सिंह सिकरवार, निवासी पचोखरा, चिन्नौनी खाद्यान्न वितरण की शिकायत लेकर जौरा एसडीएम अरविंद माहौर के चेम्बर में घुसा और बात करते-करते उग्र हो गया। उसने एसडीएम से संबंधित खाद्यान्न वितरक के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ SDM पर मिलीभगत के आरोप लगाए। इस पर SDM ने सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए उससे अदब से पेश आने को कहा, लेकिन उसने एसडीएम की बातों पर ध्यान नहीं दिया बल्कि इतना उग्र हो गया कि उसने उनके साथ हाथापाई तक कर डाली। जिस समय यह घटना घटी वहां अन्य लोग भी मौजूद थे लेकिन किसी ने उसका विरोध करने का साहस नहीं किया। एसडीएम से उसके चेंबर में हाथापाई करने के बाद आरोपी शैलेन्द्र सिंह सिकरवार वहां से चला गया। SDM ने पुलिस को दिया आवेदन अपने साथ सबके सामने घटी इस बेइज्ज्ती वाली घटना से आहत होकर SDM अरविंद माहौर सीधा जौरा थाने पहुंचे तथा मौके पर मौजूद TI ओपी रावत को आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने को कहा।पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
