ब्रेकिंग
गोवा के शिरगांव में भगदड़, 7 की मौत, 50 घायल: बिजली तार गिरने से हादसा, एक-दूसरे पर गिरे लोग; 20 की ... 10 रुपये का विवाद... गांव पहुंची बस तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर... संपत्ति विवाद में सगे भाई ने नवविवाहित छोटे भाई की दांतो से कांटी ऊंगली कटकर हुई अलग बचाने आऐ दूसरे ... मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे...
मध्यप्रदेश

ट्रेन में मंत्री प्रहलाद पटेल को मिली गंदी चादर, ठेका कंपनी पर 10 हजार जुर्माना

जबलपुर   हजरत निजामुद्दीन से चलकर जबलपुर पहुंची गोंडवाना एक्सप्रेस में चादर और केबिन गंदा मिलने पर ट्रेन में सफर कर रहे केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण और जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल नाराज हो गए। चलती ट्रेन से ही उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से शिकायत की। शनिवार सुबह जबलपुर पहुंचने पर उन्होंने रेल अधिकारियों को स्टेशन पर ही फटकारा। मामले में अधिकारियों ने ठेका कंपनी पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

बेडशीट-कंबल गंदा था

दरअसल, पटेल शुक्रवार की शाम को गाड़ी संख्या 12182 में हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से सवार हुए थे। ट्रेन चलने के बाद अटेंडरों ने उन्हें बेडशीट, कंबल, तकिया और तकिया कवर का सेट दिया, लेकिन वह गंदा था, साथ ही केबिन भी साफ नहीं था। यह देख पटेल ने अटेंडर को बुलाया और गंदा लीनेन देने पर आपत्ति जाहिर की। उन्होंने तत्काल उसे बदलने के लिए कहा, जिसके बाद अटेंडर वहां से चला गया, जो काफी देर तक वापस नहीं आया।

ठेका कंपनी पर जुर्माना लगाया

राहुल श्रीवास्तव, सीपीआरओ, पश्चिम मध्य रेल ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल गोंडवाना एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे। लीनेन गंदे होने की शिकायत की थी। उन्हें दूसरा लीनेन मुहैया करा दिया गया। ट्रेन के जबलपुर पहुंचने पर अधिकारियों ने उनसे मुलाकात भी की। ठेका कंपनी पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में ऐसा हुआ, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button