मुख्य समाचार
मुरैना डिप्टी जेलर हरिओम शर्मा पर आय से अधिक संपत्ति मामले में लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही
आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुरैना जेल में पदस्थ डिप्टी जेलर के ग्वालियर घर पर शनिवार को लोकायुक्त ने छापेमार कार्रवाई की है. ग्वालियर के गोले का मंदिर स्थित कृष्णा नगर इलाके सहित मुरैना जेल परिसर के सरकारी आवास में लोकायुक्त की कार्रवाई की गई. वहीं खबर ये है कि लोकायुक्त टीम को घर पर देख डिप्टी जेलर हरिओम शर्मा बेहोश हो गए. अधिकारियों ने बताया कि जांच में आय से 100% अधिक संपत्ति का अभी खुलासा हुआ है. शुरुआती छापेमार कार्रवाई में लोकायुक्त की टीम को करोडों रुपये के दस्तावेज बरामद हुए है. वहीं उनके मुरैना के सरकारी आवास पर भी कार्रवाई जारी है. पूर्व में भी शिकायत हो चुकी है हरिओम शर्मा की कैदियों से बसूली प्रताड़ना में मुरैना जिला जेल में कैदियों को जो सुविधाएं सरकार मुफ्त देती है, उसके लिए जेलर द्वारा हर कैदी से पैसा वसूल किया जाता है। जो कैदी पैसा देने से मना करता है, उसके कई प्रकार से प्रताड़ित कर यातनाएं दी जाती हैं। जेल में सरकार के आदेश व जेल मेन्यूअल की किस तरह धज्जी उड़ रही हैं, इसका पता तभी चलेगा जब जेल में औचक जांच होगी। यह शिकायत सुभाष नगर, नेवी कॉन्वेंट वाली गली में रहने वाले रामस्वरूप सिंह ने मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष, मप्र डीजीपी, कलेक्टर मुरैना और एसडीएम को पत्र भेजकर की है।
