मुख्य समाचार
गुरु समाज की आधारभूत इकाई है।
( ए.के.पाठक) मध्य प्रदेश शिक्षक संघ का ब्लॉक सबलगड़ मे कर्तव्य बोध कार्यक्रम आयोजित 'अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वाधान में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी के अहवाहन पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के सबलगढ़ का कर्तव्य बोध कार्यक्रम शासकीय कन्या उमावि जीन फील्ड में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि ए के पाठक जिला शिक्षा अधिकारी सबलगढ़ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सरस्वती वंदना की गई शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री रामबरन सिंह सिकरवार जिला संगठन मंत्री गोपाल सिंह परमार,संरक्षक श्याम सिंह भदोरिया, जिला अध्यक्ष पवन सिंह परिहार,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बी एल बंसल, प्राचार्य पूरन सिंह कश्यप, प्राचार्य अशोक सिंह जादौन, प्राचार्य धर्मेन्द्र जादौन, सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य रूपेंद्र शर्मा,जिला सचिव रामोतार सिंह सिकरवार मंचासीन रहे। इस अवसर पर मुरैना जिला शिक्षा अधिकारी ए.के.पाठक ने कहा कि गुरू समाज के लिए आधारभूत इकाई है जो समाज कल्याण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है महान लोगों को महान बनाने में भी शिक्षक का योगदान रहा है शिक्षक को भी बदलते युग के साथ बदलना पड़ेगा और युग निर्माण में अपनी भूमिका निभानी पड़ेगी। शिक्षकों और छात्रों को वन टू वन करें। एक उदाहरण श्रीमान जिलाधिकारी ने दिया कि साधु बिच्छू को डूबते हुए देखा तो साधु ने उठाया उठाया तो बिच्छू ने उस साधु को डंक मारा यह प्रतिक्रिया चार पांच बार साधु ने की इससे समाज में यह मैसेज दिया कर साधु और शिक्षक एक समान होते हैं शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार करने पर भी वह अपना स्वभाव नहीं बदलता है विशिष्ट अतिथि संगठन मंत्री गोपाल परमार उद्बोधन में कहा कि जिस प्रकार विवेकानंदजी ने एवं सुभाष चंद्र बोसजी ने अपना कर्तव्य पूर्ण रूप से राष्ट्र निर्माण में किया और इससे प्रकार युवा पीढ़ी को आगे ले जाने तथा भारत के भविष्य का निर्माण करने का काम शिक्षकों के ऊपर है, मध्य प्रदेश शिक्षक संघ द्वारा कर्तव्य बोध दिवस कार्यक्रम शिक्षकों को अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक करने के लिए किया जाता है। इस प्रकार के कार्यक्रम अन्य संगठन में नहीं होता है शिक्षकों को अपने कर्तव्य को निभाने के लिए प्रेरित करने के लिए ऐसे कार्यक्रम होते रहते हैं। पवन सिंह परिहार की अध्यक्षता में उद्बोधन में कहा यह दिवस हर व्यक्ति को अपना कर्तव्य पूर्ण निष्ठा से निभाने की जरूरत है जिस प्रकार नरेंद्र से स्वामी विवेकानंद विश्व गुरु बने एवं इस अवसर पर शिक्षकों को एवं संघ के पदाधिकारियों को अपने कर्तव्य के प्रति सजग एवं निष्ठा पूर्वक कार्य करने का आग्रह किया या संगठन चार उद्देश्यों को लेकर कार्य करता है जिसमें राष्ट्र हित शिक्षा हित छात्र हित एवं शिक्षक हित, शिक्षकों की विभिन्न मांगों के लिए हमेशा सरकार और अधिकारियों से सतत संपर्क बनाए रखता है हमारे संगठन का यह नारा कतई नहीं रहता कि चाहे जो मजबूरी हो मांग हमारी पूरी हो हमारे संगठन का नारा रहता है राष्ट्र हित में करेंगे काम, काम का लेंगे पूरा दाम यह कार्य, ,स्वामी विवेकानंद जी जयंती, सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती तक आयोजित किया जाता है यह शिक्षकों के लिए कर्तव्य बोध स पखवाड़ा के रूप में मनाया जाता है। ने कहा हमारा संगठन शिक्षकों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य करता रहता है सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं विवेकानंद एवं सुभाष चंद्र बोस जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रमका विधिवत प्रारंभ किया गया कार्यक्रम का संचालन वीरभान सिंह जादौन द्वारा किया गया स्वागत भाषण तहसीलअध्यक्ष जय प्रकाश, निर्मल कुमार शर्मा,उपेंद्र सिंह जादौन मध्य प्रदेश शिक्षक संघ संगठन गीत द्वारा गाया गया सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति संस्था की छात्राओं द्वारा दी गई तथा आभार श्री दिग्विजय सिंह जादौन द्वारा व्यक्त किया गया इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों को शॉल श्रीफल से सम्मानित किया. गया कार्यक्रम के अंत में मंचासीन अतिथियों को विवेकानंद जी की तस्वीर भेंट की गई। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र लेकर कार्यक्रम का समापन किया गया आज के कार्यक्रम में उपस्थित एडीपीसी एके श्रीवास्तव ,पुष्पा सागर जादौन, कृष्ण मोहन शर्मा, विक्रम कुशवाहा,संदीप सिंह, नरेश सिंह जादौन, योगेंद्र शर्मा, भोलाराम शर्मा
