उत्तरप्रदेश
मायावती का बड़ा ऐलान, कहा- विधानसभा और लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी BSP, नहीं करेंगे गठबंधन

लखनऊ: यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का आज 67वां जन्मदिन है। इस अवसर पर मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनमदिन की बधाई देने वालों को धन्यवाद कहा। मायावती ने कहा कि हम सादगी के साथ जन्मदिन मना रहे हैं। वहीं इस दौरान मायावती ने विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी को आगे बढ़ने से रोका जा रहा है।
इसके साथ ही मायावती ने आगामी चुनावों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मायावती ने कहा कि बसपा विधानसभा और लोकसभा चुनाव अकेली लड़ेगी। किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। हमारी पार्टी गरीबों और पिछड़ों की पार्टी है। मायावती ने कहा कि भाजपा आरक्षण विरोधी है। किसान और मजदूरों पर अन्याय हो रहा है।