मुख्य समाचार
वृंदावन का बांके बिहारी मंदिर बना अखाड़ा सिक्योरिटी गार्डो द्वारा श्रद्धालुओं की मारपीट का विडियो वायरल।
वृंदावन विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर मैं आए दिन सिक्योरिटी गार्डों की दबंगई देखने को मिल रही है बाहर से आए भक्तों के साथ मारपीट करते हैं सभी मिलकर ऐसी ही घटना चार-पांच दिन पहले की है दिल्ली से आए एक व्यक्ति को सिक्योरिटी गार्ड्स ने जम कर पीटा सिर पर माईक मरा रोजाना यही स्थिति है मंदिर प्रबंधन मौन
