मुख्य समाचार
ग्वालियर। गौरव दिवस के उपलक्ष मे अटल मैराथन रैली का आयोजन ।
ग्वालियर आज दिनांक 20/12/2022 मंगलवार को महाराज बाड़ा से नगर निगम ग्वालियर द्वारा गौरव दिवस के उपलक्ष मे अटल मैराथन /रैली का आयोजन किया गया,मुख्य अतिथि श्री मती शोभा सिकरवार महापौर् ओर नगर निगम कमिश्नर श्री किशोर कान्याल जी ने हरी झंडी दिखाकर रैली प्रारम्भ कराई गई कार्यक्रम मे उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, उपायुक्त सतपाल चौहान ,शिववीर भदौरिया,डीएसपी ट्रैफिक नरेश अन्नोटिया ,सुधीर् गुप्ता जी जिला शिक्षा अधिकारी ग्वालियर एवं गणमान्य नागरिक ओर प्रतिभागी उपस्थित रहे कार्यक्रम समापन फूलबाग़ पर हुआ जिसमे महापौर जी एवं कमिश्रर सर द्वारा विजेताओं को पुरुस्कार प्रदान किये गये।
