ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
टेक्नोलॉजी

ATM से पैसे निकालते समय ना करें ये गलतियां, वरना खाली हो सकता है आपका अकाउंट

जब से एटीएम प्रचलन में आए हैं, तब से लोगों को बैंकों में जाकर कैश निकालने के झंझट से आजादी मिल गई है। पहले कैश निकालने के लिए बैंक की लंबी लाइन में लगना पड़ता था। पर, अब ऐसा नहीं है। हालांकि एटीएम की मदद से पैसा तो बड़ी आसानी से निकाल लेते हैं पर अब हैकर्स इसे भी बड़ी आसानी हैक कर लेते हैं। दरअसल, एटीएम कार्ड की मदद से पैसे निकालते समय आपकी जरा सी लापरवाही से बदमाश लाखों रुपये की वारदात को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में यदि आप भी एटीएम फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। आपको इन बातों को फॉलो करके खुद को बचा सकते हैं।

एटीएम पिन

एटीएम से पैसे निकालते समय एटीएम पिन का इस्तेमाल बहुत सावधानी से करें। साथ ही पिन को सबसे छिपाकर एंटर करें। ध्यान रखें जब आप एटीएम के अंदर पैसा निकालने गए हैं, वहां कोई दूसरा ना हो। अगर कोई दूसरा व्यक्ति वहां मौजूद है तो उसे बाहर जाने के लिए कहें और संदेह होने पर तुरंत उस एटीएम से बाहर आ जाएं।

एटीएम पिन और कार्ड किसी को ना दें

कई बार हम जल्दबाजी में पैसे निकालने के लिए अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को एटीएम कार्ड और पिन दे देते हैं। ऐसा करना थोड़े समय के लिए सुविधाजनक हो सकता है, लेकिन आगे चलकर आपके साथ धोखाधड़ी भी हो सकती है। ऐसी गलती ना करें। आजकल ऐसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं जिसमें करीबी लोगों ने ही लाखों रुपये का चूना लगाया है। यदि आपको किसी कारण से एटीएम पिन और कार्ड किसी को देना पड़ा हो तो तुरंत कार्ड का पिन बदलें और बैंक स्टेटमेंट पर जरूर नजर डाल लें।

एटीएम की सुरक्षा की जांच करें

एटीएम से पैसे निकालते समय जल्दबाजी ना करें। सबसे पहले एटीएम के अंदर आस-पास नजर घूमा लें और सरसरी निगाह से देख लें कि कोई हिडन कैमरा तो नहीं लगा है। साथ ही एटीएम कार्ड स्लॉट की भी जांच कर लें, क्योंकि कई बार स्कैमर्स एटीएम में क्लोनिंग डिवाइस या कार्ड रीडर चिप तक लगा देते हैं। यह डिवाइस एटीएम कार्ड के डाटा को चुरा लेता है और आप फ्रॉड के शिकार हो सकता है। ऐसे में थोड़ा भी संदेह होने पर आप उस एटीएम का इस्तेमाल ना करें।

एटीएम का पिन बदलते रहें

यदि आप समय-समय पर अपना एटीएम पिन बदलते रहते हैं तो आपके साथ फ्रॉड की संभावना काफी कम हो जाती है। बैंक भी आपको इसकी सलाह देता है। साथ ही किसी खास पैटर्न या एक जैसे अंकों का पिन न बनाएं। आपकी बर्थ डेट, मोबाइल नंबर के अंक, 0000, 1111 जैसे अंकों का इस्तेमाल ना करें।

Related Articles

Back to top button