मुख्य समाचार
हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस पहुंचे बांकेबिहारी मंदिर, किया निरीक्षण।
मथुरा,हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस बांकेबिहारी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर और गलियों के साथ मुख्य मार्ग का गहनता से निरीक्षण किया। मंदिर के आसपास विकास के लिए बनाए गए नक्शे का अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और सिटी मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। गौरतलब हो कि इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा ठाकुर श्रीबांके बिहारी मंदिर परिसर और उसके आसपास क्षेत्र के विकास संबंधी सौंपी गई है। जिसको लेकर शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर पहुंचे हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस सुधीर नारायण अग्रवाल ने जांच शुरू की। गेट नंबर एक से मंदिर में प्रवेश किया और ठाकुरजी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। अधिकारियों के साथ मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर भीड़ के लिए किए जा रहे इंतजामों की जानकारी ली। गेट नंबर दो पर एसएसपी शैलेष पांडेय, सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे और सीओ सदर प्रवीण मलिक ने उन्हें भीड़ को नियंत्रण करने की व्यवस्था के साथ विकास संबंधी नक्शा दिखाया। गेट नंबर तीन पर कुछ देर रुकने के बाद मंदिर के अंदर गए और गेट नंबर पांच और फिर गलियों का निरीक्षण किया। पुनः मंदिर प्रांगण में आए और भीड़ का आंकलन किया। यहां से पांच नंबर गेट पर पहुंचे और फिर चार नंबर गेट के बाहर आकर मंदिर के पीछे परिक्रमा से होकर गेट नंबर एक पर आए। यहां से वीआईपी मार्ग पर पहुंचे। वो जिन रास्तों से होकर निकले, ऊपर से गलियों का निरीक्षण किया। वीआईपी रोड की ओर जाते समय भी उन्होंने ऊंची इमारतों और दुकानों के साथ रास्ते में पड़ने वाली गलियों का अवलोकन किया। बताया जा रहा है कि 16 दिसंबर को हाई कोर्ट में सुनाई है, इससे पहले उन्हें अपनी रिपोर्ट देनी होगी।
