बोले- गुजरात में भाजपा की जीत का असप मप्र की ट्राइबल सीटों पर दिखेगा

हरदा: मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया शुक्रवार को हरदा पहुंचे। यहां सर्किट हाउस में कलेक्टर ऋषि गर्ग, एसपी मनीष अग्रवाल सहित सहकारिता विभाग से जुड़े अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मंत्री अरविंद भदौरिया हरदा में आयोजित विश्व विख्यात कथा वाचक जया किशोरी की कथा सुनने गए हुए है। यहां पहुंचकर उन्होंने सहकारिता विभाग से जुड़ी योजनाओं के विषय में कलेक्टर से जानकारी भी ली।गुजरात में भाजपा की जीत का असर मप्र में देखने को मिलेगामीडिया से चर्चा करते हुए अरविंद भदौरिया बोले कि गुजरात चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत का असर इस बार मप्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा। प्रदेश की जिन ट्राइबल सीटों को पिछले चुनाव में कांग्रेस के षड़यंत्र की वजह से भाजपा को नुकसान हुआ था, उन सभी सीटों पर गुजरात की जीत का असर देखने को मिलेगा।गुजरात से लगी सीमाओं से जुड़ी ट्राइबल सीटों पर भी इस चुनाव में भाजपा को जीत मिलेगी। वही ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने के सवाल को लेकर मंत्री भदौरिया ने कहा कि उनके आने से ग्वालियर चंबल संभाग सहित पूरे मध्यप्रदेश में भाजपा को लाभ होगा।उन्होंने कहा कि इस बार भी भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार प्रदान करने सहकारिता विभाग में नियुक्ति कर रही है।जया किशोरी का किया अभिनन्दनसहकारिता मंत्री अरविंदसिंह भदौरिया ने कथा स्थल पर पहुंचकर कथा वाचक जया किशोरी का अभिनंदन कर व्यास पीठ से आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर कथा के आयोजन कृषि मंत्री कमल पटेल ने मंत्री भदौरिया का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।दोनों मंत्रीद्वय ने पांडाल में बैठकर कथा का श्रवण किया।