7 नवंबर को फांसी लगाकर दी थी जान, मायके पक्ष ने लगाया था दहेज प्रताड़ना का आरोप

खंडवा: नवविवाहिता के सुसाइड केस में पुलिस ने एक माह बाद जाकर महिला के पति पर एफआईआर दर्ज की। दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति पर केस दर्ज किया। 7 नवंबर को थाना पिपलोद के ग्राम बलवाड़ा में नवविवाहिता कविताबाई ने घर में ही लकड़ी के पाट पर रस्सी बांधकर फांसी लगा ली थी। इस पर मायके पक्ष ने दामाद पर बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया था।इस मामले में मुख्यालय डीएसपी अनिलसिंह चौहान ने जांच की। करीब 26 दिन में कार्रवाई पूरी करके मृतिका कविताबाई के पति सावन पति सेवकराम भील निवासी बलवाड़ा को आरोपी बनाया। ग्राम कुमठी निवासी परिजन ने बेटी की हत्या किए जाने की शिकायत की थी। हालांकि पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। आत्महत्या के कारणों को तलाशा गया तो सामने आया कि नवविवाहिता का पति सावन ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। शादी को पांच साल हो गए थे, दोनों के बीच कोई संतान भी नहीं थी।