देर रात की घटना सीसीटीवी भी बंद

उज्जैन बीती रात चोरो ने नयापूरा स्थित जैन मंदिर में धावा बोला और चोरी की घटना को अंजाम देते हुए 25 हजार नगद और मंदिर में विराजित भगवान की तीन प्रतिमा अपने साथ ले गए। शहर में लगातार हो रही चोरी के बाद भी पुलिस अब तक चोरो तक नहीं पहुंच पाई है और चोर रोजाना चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है।जैन मंदिर में दान पेटी को देखते हुएशहर में लगातार हो रही चोरी की घटना पर पुलिस लगाम लगाने में सफल नहीं हो पा रही है। 30 नवम्बर को ऋषि नगर में दिन दहाड़े हुई चोरी की घटना के बाद एक बार फिर शहर में चोरो ने नया पूरा स्थित जैन मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह जब पुजारी मंदिर को खोलने के लिए पहुंचे तब चोरी की घटना का पता चला। मंदिर के पुजारी प्रकाश दुबे ने बताया कि जब मंदिर पहुंचा तो भंडारे सहित मुख्य द्वार का दरवाजा टुटा हुआ था , जिस पर पुलिस को सुचना की गई। चोर अपने साथ मंदिर में विराजित तीन धातु की प्रतिमा और दान पेटी से करीब 25 हजार नगद ले गए। मंदिर के सीसीटीवी बंद थे इसलिए चोर का सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल पाया। फिलहाल पुलिस ने घटना स्थल से फ्रिंगर प्रिंट लिए और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।