मुख्य समाचार
रेलयात्रा ताज कल से 28 फरवरी तक झांसी नहीं जाएगी, बरौनी सप्ताह में दो दिन रद्द रहेगी
ग्वालियर कोहरा भले ही शुरू नहीं हुआ, लेकिन रेलवे ने कोहरे के मद्देनजर 1 दिसंबर से 28 फरवरी के बीच कुछ ट्रेनों को आंशिक तो कुछ को सप्ताह में दो दिन के लिए रद्द कर दिया है। रेल प्रशासन के अनुसार ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 27 फरवरी तक सोमवार व गुरुवार को रद्द रहेगी। जबकि बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। ताज एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक नई दिल्ली से ग्वालियर तक चलेगी। यह ट्रेन ग्वालियर- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के बीच रद्द रहेगी। इसी तरह हावड़ा-मथुरा साप्ताहिक ट्रेन 2 दिसंबर से 24 फरवरी 2023 तक आगरा-मथुरा के बीच रद्द रहेगी। वहीं मथुरा-हावड़ा 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक मथुरा-आगरा के बीच रद्द रहेगी। कुछ ट्रेनें आंशिक रद्द की गईं कोहरे के चलते 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से तो कुछ को सप्ताह में दो दिन के लिए रद्द किया गया है। -मनोज कुमार सिंह, पीआरओ, झांसी मंडल
