ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
हरियाणा

40 कॉलेजों से प्रतिभागी लेंगे भाग, कोरोना के चलते 3 साल बाद कार्यक्रम

रोहतक: हरियाणा के रोहतक के वैश्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) द्वारा युवा महोत्सव झंकार-22 का आयोजन होगा। कोरोना महामारी के चलते वर्ष 2019 के बाद 3 साल के अंतराल में युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सोनीपत व रोहतक जोन के 40 कॉलेजों के प्रतिभागी भाग लेंगे।महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) द्वारा रोहतक व सोनीपत जोन का 3 दिवसीय युवा महोत्सव झंकार-2022 का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ 1 दिसंबर को वैश्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में होगा। वैश्य एजुकेशन सोसाइटी के प्रधान नवीन कुमार जैन ने कहा कि युवा महोत्सव झंकार-22 की तैयारियां हो चुकी हैं।युवा महोत्सव में 42 इवेंट होंगेकोषाध्यक्ष डॉ. चंद्र गर्ग ने बताया कि सुरक्षा व कानून व्यवस्था के लिए भी तैयारी की गई है। युवा महोत्सव में कुल 42 इवेंट आयोजित किए जाएंगे। जिनमें रोहतक व सोनीपत जोन के करीब 40 कॉलेजों से आए प्रतिभागी भाग लेंगे। कार्यक्रम को लेकर 6 अलग-अलग स्टेज बनाई गई हैं।1 दिसंबर सुबह के कार्यक्रममहासचिव राजेंद्र बंसल ने बताया कि तीनों दिन सुबह-शाम के 2-2 सत्र में कार्यक्रमों के आयोजन होंगे। 1 दिसंबर को सुबह के सत्र में स्टेज-1 पर ग्रुप डांस (जनरल), क्लासिक डांस और स्टेज-2 पर ग्रुप सांग (इंडियन), स्टेज-3 पर लाइट म्यूजिक वोकल गीत, गजल, भजन, स्टेज-4 पर काव्य पाठ उर्दू, स्टेज-5 पर मेहंदी, ऑन द स्पोट पेंटिंग, स्टेज-6 पर डिक्लेमेशन संस्कृत के कार्यक्रम आयोजित होंगे।शाम के सत्र के कार्यक्रम1 दिसंबर को शाम के सत्र में स्टेज-1 पर हरियाणवी स्क्रिप्ट एवं मइम, स्टेज-2 पर सिंग फॉर पेरेंट्स, सोल्डर्स, स्टेज-3 पर क्लासिकल म्यूजिक (वोकल) और क्लासिकल म्यूजिक इंस्ट्रूमेंटल (पी), क्लासिकल म्यूजिक इंस्ट्रूमेंटल (एनपी), स्टेज-4 पर पोएटिकरेसिटेशन (हिंदी), स्टेज-5 पर कार्टूनिंग, क्ले मॉडलिंग, स्टेज-6 पर संस्कृत श्लोक उच्चारण के इवेंट्स का आयोजन होगा।

Related Articles

Back to top button