ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
छत्तीसगढ़

नाराज मुख्यमंत्री की लगातार 6 पोस्ट, ईडी-आईटी वाले अफसरों को मुर्गा बनाकर पीट रहे हैं, अब शिकायत मिली तो कार्रवाई

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग (आईटी) के अफसरों पर छापे और पूछताछ के दौरान मारपीट के आरोपों को गंभीरता से लिया है। सीएम भूपेश ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक के बाद एक 6 पोस्ट कर कहा कि ईडी और आईटी वाले यहां के अफसरों को भी मुर्गा बनाकर पीट रहे हैं, ऐसी शिकायतें राज्य सरकार को मिली हैं। इससे कई लोगों की हड्डियां टूटी हैं। कुछ को सुनाई देना बंद हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ईडी और आईटी की इस तरह की शिकायतें दोबारा मिलीं तो राज्य सरकार अपने तरीके से उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। ऐसी शिकायतों से बचने के लिए दोनों एजेंसियां पूछताछ और बयान लेते समय पूरी वीडियोग्राफी करवाएं।मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया में अपनी बात रखी कि जो भी जांच विधिक तरीके से की जा रही है, सरकार उसमें पूरा सहयोग करेगी। लेकिन ऐसी शिकायतें आगे भी मिलीं तो राज्य की पुलिस विधिक रूप से कार्रवाई हेतु विवश होगी। मुख्यमंत्री लिखा है कि केंद्रीय एजेंसियां देश के नागरिकों की ताकत होती हैं। यदि इन ताकतों से नागरिक डरने लगें, तो यह नकारात्मक शक्ति देश को कमजोर करती है।केंद्रीय एजेंसियां भ्रष्टाचार करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करें, हम इसका स्वागत करते हैं। लेकिन जिस प्रकार पूछताछ के दौरान गैरकानूनी कृत्य सामने आ रहे हैं, वो स्वीकार योग्य नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसी सभी घटनाओं की जानकारी केंद्र सरकार को दी जाए और ऐसे अवैधानिक कृत्यों पर रोक लगाई जाए।घर से जबरन उठाकर, पीटकर मनचाहा बयान लिखवा रहेमुख्यमंत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा कि लोगों को समन देकर जबरन घर से उठाने की शिकायतें मिली हैं। कई लोगों (इनमें अफसर भी) को मुर्गा बनाकर पीटने और पिटाई करके मनचाहा बयान दिलवाने के लिए बाध्य करने की शिकायतें हैं। आजीवन जेल में सड़ने की धमकी दी जा रही है। खाना-पानी के बगैर सुबह से देर रात तक पूछताछ के बहाने रोकने जैसी शिकायतें भी मिल रही हैं। ईडी और अाईटी के अधिकारी छत्तीसगढ़ पुलिस को सूचना दिए बगैर ही सीआरपीएफ के जवानों को साथ लेकर छापेमारी कर रहे हैं। पिछले एक साल में कई बार इस तरह की कार्रवाई की जा चुकी है। हर बार राज्य सरकार सहयोग कर रही है। उसके बाद भी इस तरह की शिकायतें आ रही हैं। ऐसे कृत्यों से प्रदेश की जनता गुस्से में है।सितंबर मेें भी चेतावनी दी थीमुख्यमंत्री 26 सितंबर को भिलाई में अग्रसेन जयंती समारोह में शामिल हुए थे। वहां कुछ कारोबारियों ने उनसे शिकायत की थी कि आयकर विभाग, डायरेक्टोरेट-रेवेन्यू इंटेलिजेंस और प्रवर्तन निदेशालय के अफसर अलग-अलग मामलों में जिन लोगों को पूछताछ के लिए बुलवा रहे हैं, उन्हें धमकियां दी जा रही है। इन शिकायतों को सुनने के बाद सीएम भूपेश ने कहा था कि यह उचित नहीं है कि जो अधिकारी यहां आए हैं, वह यहां के लोगों को धमकी-चमकी न दें। लोग व्यापार कर रहे हैं, उद्योग चला रहे हैं तो यह अपराध नहीं है। उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार करना बिल्कुल गलत है।

Related Articles

Back to top button