मोहाली के गुरुद्वारा अंब साहिब से 26 नवंबर को करेंगे कूच

चंडीगढ़: संयुक्त किसान मोर्चा पंजाब गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित को मांग पत्र सौंपेगा। किसान मोर्चा के नेता और अन्य किसान इससे पहले 26 नवंबर को मोहाली के गुरुद्वारा अंब साहिब में इक्ट्ठे होंगे, जिसकी तैयारियां की जा रही हैं। फिर यहीं से 26 नवंबर को पंजाब राजभवन के लिए कूच किया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन लखोवाल के जिला प्रधान दविंदर सिंह देहकलां और जनरल सचिव जसपाल सिंह नियामियां ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के साथ वादाखिलाफी की गई है। किसानों पर दर्ज किए गए केस भी कैंसिल नहीं किए गए और न ही केंद्र सरकार से लखमीपुर खीरी की दुखद घटना में कोई न्याय मिला है। इससे किसानों में भारी रोष व्याप्त है। गवर्नर को किसानों पर किए गए अत्याचारों सबंधी मांग पत्र सौंपा जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने किसान-मजदूर भाईचारे से मीटिंग में शामिल होने की अपील भी की है। इस दौरान गुरमीत सिंह खूनीमाजरा और अवतार सिंह आदि भी उपस्थित रहे।