मध्यप्रदेशमुरैना
मुरैना के सबलगढ़ पानी की टंकी की दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत
सबलगढ़ में पानी की टंकी की दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। भोगीपुरा स्थित आंगनबाड़ी में बच्चे पढ़ने गए थे। इस दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने बनाई पानी की दीवार गिर गई। दीवार की चपेट में आने से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो बच्चे घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि रोज की तरह बच्चे पढ़ने के लिए आंगनवाड़ी भोगीपुरा में पहुंच गए थे। दोपहर 1:30 बजे के बाद छात्र अभिषेक पिता पवन यादव पर प्लेटफॉर्म सहित पानी की टंकी की आगे की दीवार गिर गई। घटनास्थल पर ही अभिषेक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर अभिषेक को बाहर निकाला। वहीं इस हादसे में दो अन्य बच्चे सूर्यांश पिता निरपाल यादव (7) और गौरव पिता पवन यादव (10) घायल हुए है। घायल बच्चों को परिजन इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टरों ने दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर किया। ग्राम पंचायत सरपंच का अनेका जाटव ने कहा कि हमारी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाली स्कूल और आंगनबाड़ियों की टंकियों को तोड़ने के लिए प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजेंगे। क्योंकि यह टंकी पानी नहीं भरने से अनुपयोगी भी साबित हो रही है। पानी की टंकियों के गिरने से लगातार बच्चों की मौत हो रही है। कुछ दिन पहले भी हुआ था हादसा पीएचई ने ग्राम खरिका में विकास जाटव की मौत के बाद नहीं संज्ञान लिया। टैंटरा सर्किल और थाना क्षेत्र में पानी की टंकी गिरने से बच्चे की मौत होने की यह दूसरी घटना है। स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने घटना को संज्ञान में नहीं लिया। जिसके कारण यह घटनाएं लगातार घट रही है। शासन-प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
