मध्यप्रदेशमुरैना
मुरैना के जौरा कस्बे में किन्नरों के कब्रिस्तान पर दबंगों का कब्जा
मुरैना के जौरा कस्बे में किन्नरों के कब्रिस्तान पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। इस बात का जब किन्नरों ने विरोध किया तो उनके सिर पर दबंगों ने कट्टा अड़ा दिया और मारपीट करने की धमकी दे डाली। अपने साथ हुए हादसे के बाद किन्नर भागे जौरा थाने पहुंचे तथा पुलिस से कब्रिस्तान को मुक्त कराने की मांग की। जब पुलिस ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया तो वे वहीं धरना देकर बैठ गए। बता दें, कि जौरा कस्बे की सांकरा ग्राम पंचायत स्थित रुनीपुर रोड पर किन्नरों का कब्रिस्तान है। उस कब्रिस्तान में कुछ किन्नरों की समाधियां हैं। इस जगह पर कुछ दबंगों ने जबरन कब्जा कर लिया है। पायल नाम के किन्नर का कहना है कि उनका यह शमशान 30 साल पुराना है। वहां पर उनके गुरुओं के पक्के चबूतरे बने हुए हैं। यह शमशान लगभग एक बीघे जमीन में बना हुआ है। दबंगों ने शमशान के सर्वे क्रमांक- 565 पर कब्जा कर लिया है। SDM से कर चुके शिकायत अपने शमशान पर कब्जे की शिकायत को लेकर किन्नर एसडीएम से मिल चुके हैं तथा अपनी बात पता चुके हैं। इसके बावजूद कब्जा हटाना तो दूर किसी ने उनकी गुहार को गंभीरता से नहीं लिया। कोई चारा न देख किन्नर जौरा थाने पर अपने हाथों में अपने गुरुओं की तस्वीर लेकर धरना दिए बैठे हैं। पूजा करने गए तो अड़ा दिया कट्टा पायल नामक किन्नर ने बताया कि बीते दिन वे तथा उनके साथी किन्नर शमशान में अपने गुरु की समाधी पर दिया रखने गए थे। उसी समय दबंग आए और उन्होंने उनकी कनपटी पर कट्टा अड़ा दिया तथा जान से मारने की धमकी दे डाली। अपने साथ हुई इस घटना के बाद से किन्नर आहत हैं तथा धरना देने पर मजबूर हैं। कहती है पुलिस मैने उनको समझा-बुझाकर घर भेज दिया है। कल वे 10 बजे फिर थाने में आएंेगे तथा तहसीलदार को बुलवा लिया है। जिससे उनके शमशान का मामला सुलट जाए। अरुण कुशवाह, थाना प्रभारी, जौरा
