ब्रेकिंग
उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल
दिल्ली NCR

‘दोस्ती से बढ़कर कुछ नहीं’ भारत के साथ रिश्तों पर बोले रूसी राजदूत

नई दिल्ली । भारत और रूस दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे हो गए हैं। दोनों देशों के रिश्ते हमेशा से मजबूत रहे हैं। इस मौके पर भारत में मौजूद रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने रूसी संस्कृति उत्सव के उद्घाटन के दौरान कहा कि आज रात हम रूस और भारत के पारस्परिक सांस्कृतिक उत्सवों की अद्भुत परंपरा को फिर से शुरू करने जा रहे हैं, क्योंकि कोरोना महामारी के कारण इस पर विराम लग गया था।
उन्होंने रूस-भारत के संबंधों पर लोकप्रिय कहावत कही, दोस्ती से ज्यादा कुछ भी नहीं होता। रूस-भारत रणनीतिक साझेदारी के भरोसेमंद और मैत्रीपूर्ण चरित्र दुनिया भर के देशों के लिए एक सटीक उदाहरण है। रूसी संस्कृति महोत्सव आज नई दिल्ली में शुरू हुआ। यह महोत्सव 29 नवंबर 2022 तक नई दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में चलेगा। भारत में उत्सव की शुरुआत एन्सेम्बल लेजिंका के प्रदर्शन के साथ हुई, जिसने रूस की अनूठी लोक कला का प्रदर्शन किया।
उत्सव में हिंदी में एक लोकप्रिय कहावत पर प्रकाश डालते हुए राजदूत ने कहा कि दोस्ती से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है और उत्सव का मिशन लोगों से लोगों के बीच संबंधों को बढ़ाना है। इस साल हम भारत में तीन बहुत ही प्रमुख, प्रसिद्ध समूह और नृत्य और गीत समूह लेकर आए हैं और इस विशेष वर्ष का त्योहार बहुत ही रंगीन होगा।
उद्घाटन के दौरान रूसी राजदूत ने यह भी उम्मीद जताई कि भारतीय जनता रूस के स्वाद और संस्कृति से प्रभावित होगी। बता दें कि यह उत्सव रूसी संस्कृति मंत्रालय और भारत के विदेश मंत्रालय के तहत सांस्कृतिक संबंधों के लिए भारत परिषद के सहयोग से संस्कृति के संघीय राज्य बजटीय संस्थान रासकन्सर्ट द्वारा लाया गया है।

Related Articles

Back to top button