मध्यप्रदेश
पीथमपुर महिला को शादी का झांसा देकर बनाए अवैध
पीथमपुर के बगदून थाना क्षेत्र में एक 24 वर्षीय महिला के साथ शादी का झांसा देकर कई दिनों तक शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। 24 वर्षीय महिला ने बगदून थाने पर पहुंच कर लिखित शिकायत की। महिला ने बताया कि दीपक पिता विक्रम निगवाल निवासी सेंधवा ने मुझसे शादी का झांसा देकर कई बार जबरदस्ती अवैध संबंध बनाएं। उसके बाद जब भी मैं उससे शादी का बोलती तो वो बहाना बनाकर टाल देता। उसने पिछले दिनों मुझसे जबरदस्ती संबंध बनाए और मेरे विरोध करने पर गाली गलौज व मारपीट की। मुझे दाहिने गाल व बाएं हाथ की कलाई में चोट आई। उसने व मारपीट के बाद धमकी दी कि अगर तूने किसी को बताया तो जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस ने दिनेश निगवाल पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
