फर्जी फर्मों के मामलों में अमित बंसल को पकड़ा; करोड़ों रुपये का किया है फ्रॉड

हिसार: सिरसा में एफ ब्लॉक में विजिलेंस की टीम पहुंची।स्टेट विजिलेंस ब्यूरो हिसार और एसआईटी सोनीपत ने फर्जी फर्मों के मामले में सिरसा में रेड की। विजिलेंस ने सिरसा के एफ ब्लॉक में पदम बंसल के घर रेड करके उसके बेटे अमित बंसल को हिरासत में लिया है। फर्जी फर्म मामले में अमित बंसल के खिलाफ कई मामले दर्ज है। इसकी इंकवायरी हिसार स्टेट विजिलेंस ब्यूरो कर रहा है और इस मामले में विजिलेंस ने हिसार थाने में केस दर्ज किया है। इस मामले में आबकारी व कराधान विभाग के 6 अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया है।5 साल में 54 करोड़ तक का रिफंडफर्जी फर्म चलाने का खेल सिरसा में 2010 से 2015 तक खूब चला। आरोपियों ने करीब 27 फर्म बनाकर 54 करोड़ तक का रिफंड ले लिया है। आरोपी फर्जी नाम पर फर्म बनाते, उसके बाद नकली बिल काटते और सरकार से जीएसटी रिफंड करवा लेते। सिरसा में फर्जी फर्मों का करोड़ों रुपये का खेल चल रहा है।