ब्रेकिंग
10 रुपये का विवाद... गांव पहुंची बस तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर... संपत्ति विवाद में सगे भाई ने नवविवाहित छोटे भाई की दांतो से कांटी ऊंगली कटकर हुई अलग बचाने आऐ दूसरे ... मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश

ट्रेनों के यात्रियों को निशाना बनाकर करते थे हाथ साफ, चोरी की गई नकदी और आभूषण मिले

ग्वालियर: ग्वालियर की जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों में यात्रियों की जेब और सामान पर हाथ साफ करने वाली दिल्ली की एक गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से यात्रियों के चुराए गए नकदी और आभूषण बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर इस गैंग में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है पुलिस का मानना है कि पूछताछ करने पर इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी कई जानकारियां मिल सकती हैं।धरपकड़ अभियान में पकड़ाग्वालियर जीआरपी पुलिस के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से झांसी-दिल्ली के बीच चलने वाली सर्कुलेटिंग और रनिंग ट्रेनों में काफी समय से चोरी घटनाए पड़ी थी। वहीं यात्रियों की चढ़ते और उतरते समय जेबों पर हाथ भी साफ किया जा रहा था। इसी के चलते जीआरपी पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए धड़ पकड़ अभियान चलाया था। अभियान के दौरान जीआरपी के जवानों को सादा कपड़ों में जनरल बोगियों पर नजर रखने की हिदायत के साथ लगाया गया। पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त देख रहे दिल्ली के 4 लोगों को पकड़ लिया। उनसे पूछताछ के बाद पता लगा कि यह लोग दिल्ली के रहने वाले हैं और अप एवं डाउन की ट्रेनों में वारदातों को अंजाम देते हैं।चलती ट्रेनों में करते थे चोरी की वारदातज्यादातर यह गैंग यात्रियों के कोच में चढ़ते और उतरते समय पर या सामान को गायब करते है। पुलिस ने तलाशी लेने पर इनके कब्जे से 40 हजार रुपये नगद सोने बाली और अन्य सामान बरामद किया है। पकड़ी गई गैंग के सदस्यों का यह भी कहना है कि उनके सदस्य अस्थाई तौर पर विभिन्न ट्रेनों में चलते हैं और उनकी संख्या काफी है।यह लोग यात्रियों को टारगेट कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखते हैं और मौका मिलते ही उनकी जेब पर हाथ साफ कर देते हैं। रिमांड अवधि खत्म होने के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।आरोपियों में एक व्यक्ति तेजवीर अधेड़ उम्र का है जबकि अन्य बदमाश युवा है। यह लोग दिल्ली से झांसी के बीच चलने वाली विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों को अपना निशाना बनाते हैं।

Related Articles

Back to top button