मध्यप्रदेशमुरैना
मुरैना कांग्रेस प्रभारी श्री बालेन्दु शुक्ला ने आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में महापौर, सभापति, पार्षद, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ एवं विभागों के अध्यक्षों की ली बैठक।
मुरैना ! मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री श्री बालेन्दु शुक्ला ने 2023 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महापौर बंगले पर शहर जिला कांग्रेस के नेतृत्व में महापौर, सभापति, पार्षद, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ एवं विभागों के अध्यक्षों की बैठक ली। उक्त बैठक में श्री शुक्ला ने महापौर, सभापति, पार्षद, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ एवं विभागों के अध्यक्षों को निर्देशित किया कि वह पूरी निष्ठा और लगन से कांग्रेस के सच्चे सिपाही बनकर कार्य करें और उनके अंतर्गत आने वाले सभी वार्ड, मंडल, सेक्टर एवं पोलिंग बूथ पर मजबूती से कार्य करें और कहा कि चाहे कोई भी कांग्रेस का जीता या हारा हुआ पार्षद हो वह अपने-अपने वार्ड में साफ- सफाई, पानी, बिजली से लेकर हर जन-समस्या का निराकरण करे। इसी क्रम में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक शर्मा ने मुरैना प्रभारी श्री बालेन्दु शुक्ला, सह प्रभारी लतीफ खान, सह प्रभारी आर.डी सिंघल एवं सह प्रभारी राम पाण्डे को आश्वासन दिया कि कांग्रेस संगठन को और अधिक मजबूत करके वह आगामी विधानसभा चुनाव में हर एक पोलिंग बूथ पर पहुंच कर कांग्रेस को मजबूत करेंगे और मुरैना जिले की सभी 6 विधानसभा सीट जीतेंगे एवं इसी क्रम में बैठक में उपस्थित मुरैना महापौर शारदा सोलंकी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वह बहुत जल्द नगर निगम आपके द्वार योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र के सभी 47 वार्डों में घर-घर जाकर जन समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करेंगी। उक्त अवसर पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक शर्मा, मुरैना महापौर शारदा सोलंकी, विधायक प्रतिनिधि रविंद्र मावई, प्रदेश महामंत्री सोबरन सिंह गुर्जा, सत्यपाल सिंह कुशवाह, रामोतार शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश यादव, सुनील शर्मा, वीरेन्द्र हर्षाना रांशू, शहर जिला उपाध्यक्ष सुभाष सिंह सिकरवार, प्रदेश सचिव मनीष उपाध्याय, प्रदेश सचिव जसवीर गुर्जर, प्रवक्ता ग्रामीण राजेन्द्र यादव, अशोक भदौरिया, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्र डंगस, विष्णु अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष उत्तर विक्रमराज मुद्गल, ब्लॉक अध्यक्ष दक्षिण अब्दुल रज्जाक पटेल, शहर महिला अध्यक्ष नजमा बेगम, ग्रामीण कांग्रेस महिला अध्यक्ष संजू शर्मा, राकेश परमार, शशी सक्सेना, सेवादल अध्यक्ष ग्रामीण सुधीर मावई, अंकुर मावई, गजेंद्र सिंधी, किशन पण्डित, सौरव डंडोतिया, रामू टुंडेलकर, दुर्गेश रोजे, आकाश रावत,अमन डंडोंतिया, सूरज भारती, मुकुल चतुर्वेदी, अमित बंसल, प्रदीप रजक, करणपाल सिकरवार, आशा बेपुरिया, कौशल्या शर्मा, ममता सिकरवार एवं मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ एवं विभागों के सभी अध्यक्षगण व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
