भिंडमध्यप्रदेश
भिंड के मेहगांव में परिवार सोता रहा अज्ञात चोरो ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम
भिंड के मेहगांव थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घर के अंदर से चोर सोने चांदी का सामान समेत नकदी चोरी कर ले गए। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। ये है घटना मेहगांव थाना पुलिस के मुताबिक टेकरी का पुरा ग्राम सोनी में रहने वाले शैलेंद्र पुत्र मुंशी लाल सैनी के घर बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात की। चोर घर में उस समय पहुंचे जब घर के अंदर बेटा और बहू सो रहे थे। चोरों ने बगल के कमरे में रखे अलमारी को खोलते हुए उसमें से सोने चांदी के जेवरात निकाल कर ले गए। सुबह के समय परिजनों को चोरी की जानकारी लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका ए वारदात का मुआयना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने चोरी में आ गए सोने चांदी के जेवर की कीमत 40, हजार आंटी है। पुलिस ने अज्ञात चोरी के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
