ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

बिहार में आरोपी के दो साथी हिरासत में, अब पुलिस गिरफ्त से ज्यादा दूर नही हत्यारा

जबलपुर: मेखला रिसोर्ट में शिल्पा झरिया की हत्या करने के बाद अभिजीत पाटीदार ने सोशल मीडिया में जिस जितेंद्र कुमार का नाम लेकर उसको पार्टनर बताया था। जबलपुर पुलिस ने उसे बिहार से हिरासत में लिया हैं। पुलिस ने जितेंद्र के एक साथी सुमित पटेल को भी पकड़ा गया हैं। जबलपुर पुलिस बिहार में भी दोनों से पूछताछ कर रही है। अभी तक जांच में खुलासा हुआ हैं कि आरोपी अभिजीत पाटीदार जितेंद्र कुमार के घर ठहरा हुआ था।सीएसपी प्रियंका शुक्ला के मुताबिक शिल्पा झरिया की हत्या कर उसके शव के साथ वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड करने वाला अभिजीत पाटीदार पटना में एक माह जितेंद्र कुमार के घर ठहरा हुआ था। पुलिस को उम्मीद हैं कि हिरासत में आए जितेंद्र कुमार और सुमित पटेल से अहम जानकारिया मिल सकती हैं। जो कि आरोपी को पकड़ने में अहम कड़ी साबित होगी। सीएसपी ने बताया कि बिहार के अलावा एम.पी, महाराष्ट्र और गुजरात में भी एक टीम अभिजीत पाटीदार को तलाश कर रही हैं।शिल्पा झरिया की हत्या करने के बाद आरोपी अभिजीत पाटीदार उसके इंस्टाग्राम एकॉउंट को हेंडल भी कर रहा था। घटना के दो दिन बाद आरोपी ने मृतिका के साथ इंस्टाग्राम में वीडियो अपलोड किया था। जिसमें वह कह रहा था बेवफाई नही करने का क्योंकि उसका अंजाम यही होता हैं। इसके कुछ ही घंटों बाद आरोपी ने हत्या करना कबूल करते हुए जितेंद्र कुमार का नाम लिया था। जिसे कि वह अपना पार्टनर बता रहा था।अभिजीत पाटीदार ने शिल्पा झरिया की हत्या करने के अलावा जबलपुर के कुछ व्यापारियों और टैक्सी संचालक के साथ ठगी भी की थी। गल्ला व्यापारी मनीष के साथ इसने करीब 8 लाख रुपए और टैक्सी संचालक रवि कुमार के साथ 4 लाख रुपए की ठगी की थी। जिसकी शिकायत पीड़ितों ने कोतवाली थाने में दर्ज करवाई थी। जबलपुर पुलिस की एक टीम उन लोंगों से भी संपर्क कर रही हैं। जिससे अभिजीत की बातचीत होती थी।हत्या के बाद तीन दिन तक आरोपी अभिजीत पाटीदार लगातार सोशल मीडिया में फोटो और वीडियो अपलोड़ करता रहा हैं। पर अब उसने इंस्टाग्राम का उपयोग करना बंद कर दिया हैं। बताया जा रहा हैं। कि आरोपी इतना शातिर हैं कि जिस शहर में जाता तो अपना मोबाइल बंद कर देता और फिर अपना मोबाइल वंहा ऑन करता जो कि पहले वाले शहर से सैकड़ों किलोमीटर दूर होता।शिल्पा झरिया जिस स्पा सेंटर में काम करती थी पुलिस उसके मालिक और साथ में काम करने वाली लड़कियों से भी पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस को इसमें कोई खास सफलता नही मिली हैं। पुलिस के मुताबिक मृतिका शिल्पा झरिया से आरोपी अभिजीत पाटीदार पहली बार स्पा सेंटर में मिला था इस दौरान उसकी सहेलियों से भी अभिजीत ने बातचीत की थी। सीएसपी प्रियंका शुक्ला का कहना हैं कि जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा।

Related Articles

Back to top button