मध्यप्रदेश
भिंड जिले के दंदरौआ धाम पर चल रहे सिय पिय मिलन महोत्सव में आज पधारेंगे बागेश्वर धाम सरकार लगेगा दिव्य दरबार
भिंड जिले के धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर मंहत श्री रामदास जी महाराज के सानिध्य में चल रहे सिय-पिय मिलन समारोह के दौरान बागेश्वर धाम के महंत पं. धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा श्री हनुमंत कथा का पांच दिवसीय सोमवार से किया जाएगा। इसी दरम्यान उनका दिव्य दरबार भी लगेगा। दंदरौआ धाम में सिय-पिय मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन आठ से 18 नवंबर तक आयोजित हो रहा है। समारोह के दौरान पं. रामस्वरूप शास्त्री के नेतृत्व में विश्व शांति हेतु 21 विद्वानों द्वारा नियमित रूप से प्रतिदिन सुबह की बेला में यज्ञ एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 14 से 18 नवंबर तक बागेश्वर धाम के महंत पं. धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा श्री हनुमंत कथा का रसपान कराया जाएगा। इसके साथ ही बागेश्वर महंत द्वारा दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा। श्रीहनुमंत कथा के आयोजन हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। धाम के चारों ओर वाहन पर्किंग के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि मन्दिर परिसर में वाहनों के कारण व्यवस्था में व्यवधान न आ सके। समारोह में नौ से 13 नवंबर तक वृंदावन धाम की पार्टी द्वारा दंदरौआ धाम में रासलीला महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें अंतिम दिवस कंस वध का मनोहारी मंचन किया गया। इस मौके पर महंत राधिकादास महाराज वृंदावन, महंत कालीदास महाराज तेजपुरा, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर, मुख्य यजमान अशोक भारद्वाज, रामहरी शर्मा एडवोकेट, धाम के प्रवक्ता जलज त्रिपाठी, मिच्चू बाबा, नरसी दद्दा सहित अनेक श्रृद्धालु एवं दर्शकों ने रासलीला का आनंद लिया।
