मध्यप्रदेशमुरैना
मुरैना कृषि मेला में दूसरे दिन भी कुछ किसान व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने श्योपुर स्कूल से आऐ बच्चे को नहीं मिला खाना
मुरैना में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में तीन दिवसीय कृषि मेला का आयोजन किया जा रहा है मेले के प्रथम दिवस और द्वितीय दिवस मैं किसानों को गांव के सरपंच सचिव और पटवारी लेकर आ रहे हैं आकर मेले में छोड़ देते हैं खाने पीने का कोई ठिकाना नहीं इस संदर्भ में सच टाइम्स संवाददाता ने किसानों से बात की तो उन्होंने बताया खाना तो छोड़ो पानी भी खत्म हो गया है पानी भी नहीं मिल रहा जिन लोगों को खाना मिल रहा है इसमें चार पुडी थोड़ी सब्जी और थोड़ा चावल एक मिष्ठान है गांव का 10 -12 रोटी खाने वाला किसान भला 4 पुड़ी में क्या होगा मुरैना ग्रामीण से श्योपुर ग्रामीण से आए अधिकांश लोग भूखे लौटे इस संदर्भ में सच टाइम्स द्वारा श्योपुर स्कूल से आए बच्चों से पूछा गया आपको खाना मिला कि नहीं तो बच्चों ने कहा कि हम तो अपने घर से लेकर आए हैं वही खाया है 3:00 बजे तक बच्चों को किसी तरह का कोई खाना नहीं मिला कुछ किसानों ने तो कहा हमें तो यहां दो भैंसों के अलावा और कुछ नहीं दिख रहा ज्ञात हो हरियाणा के कुरुक्षेत्र से दो भैंसा मेला प्रदर्शनी में आए हैं जिनकी कीमत 10 करोड़ रुपए है जो मेला प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बने हैं
