मध्यप्रदेश
कबाड़ बीनने वाले युवक की लाश पार्क में मिल

शिवपुरी: शहर में कबाड़ बीनने वाले युवक की सुभाष पार्क शिवपुरी में बुधवार की सुबह लाश पड़ी मिली। नशे से मौत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।जानकारी के मुताबिक महेश (45) पुत्र रामपाल बाथम निवासी तलैया मोहल्ला शिवपुरी की बुधवार की सुबह सुभाष पार्क में लाश मिली।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में मृतक का भाई बहादुर बाथम पहुंचा और बताया कि महेश बाथम की शादी नहीं हुई थी। अक्सर कचरे से कबाड़ा बीनता रहता था। कबाड़ा बेचकर शराब और सुलोचन का नशा करता था। नशे से मौत होने की आशंका है।