तेज रफ्तार बाइक तांगे से टकराई, स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

रायबरेली: रायबरेली में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।रायबरेली में बुधवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। बाइक सवार युवक तांगे से टकरा गया। आसपास के ग्रामीण आनन-फानन युवक को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़वा ग्राम सभा के पास डलमऊ की तरफ से आ रहे बाइक सवार जयशंकर टांगे से टकरा गए। इससे गाड़ी अनियंत्रित हुई और सड़क पर गिरकर घायल हो गए। आनन फानन में लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जय शंकर को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम को भेजाभदोखर थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।