स्कूली छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली, कलेक्टर ने लोगों से कहा- मतदाता सूची में जुड़वाएं नाम

रायसेन: रायसेन में बुधवार सुबह 9 बजे शहर के सागर मार्ग पर उत्कृष्ट विद्यालय से मतदाता जागरूकता रैली निकली। रैली को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे ने हरी झंडी दिखाई। इस रैली में रायसेन शहर के लगभग 4 स्कूलों के 250 से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई सागर तिराहे पहुंची। यहां से वापस उत्कृष्ट विद्यालय पर रैली का समापन हुआ।रैली में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, एसडीएम एलके खरे, जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी छात्र-छात्राओं के साथ रैली में शामिल मतदाताओं को जागरूक करते चल रहे थे। छात्र-छात्राएं हाथों में मतदाताओं को जागरूक करने वाले स्लोगन लिखे हुए तख्ती लिए थे। छात्र-छात्राएं निष्पक्ष मतदान करने के नारे भी लगा रहे थे।कलेक्टर अरविंद दुबे ने लोगों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील भी की। भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. के निर्देश के अनुसार फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम 9 नवंबर से शुरू हो रहा है।