मध्यप्रदेश
श्योपुर धाना बरगवाँ पुलिस द्वारा लूट का किया पर्दाफाश घटना में प्रयुक्त रिनॉल्ट कथई कलर की कार जप्त की
श्योपुर ब्यूरो।दिनांक 06.11.22 को फरियादी मदनमोहन पुत्र जालम आदिवासी उम्र 22 साल निवासी डोव थाना बरगवाँ ने उपस्थित थाना आकर सूचना दि में ग्राम डोब के पास सारसुली मोड पर बकरी चरा रहा था तभी एक चार पहिया की गाड़ी से 02 अज्ञात लोग आये मेरी 05 बकरी छीन कर ले गये। उक्त फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बरगवाँ पर अप.क्र. 111/22 धारा 392 भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक श्योपुर के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरगवाँ उनि दिनेश राजूपत द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक किया गया। जिससे पता चला कि उक्त कार क्र. एमपी 04 सी.एन. 0252 से बकरिया ले जाई गई है। उक्त कार ग्वालियर के मुईन कुरैशी की है। थाना बरगवाँ टीम द्वारा मुखबिर सूचना तंत्र सक्रिय कर और आरोपी फैजान पुत्र मुईन कुरैशी उम्र 24 साल निवासी हरदोल गार्डन के पास सिरोल ग्वालियर के कब्जे लूटी गई से 05 बकरी कीमती करीबन 75000/- रु. व घटना में प्रयुक्त एक रिनॉल्ट कथई कलर की कार क्र. एमपी 04 सी. एन. 0252 जप्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय श्योपुर पेश किया गया। एक अन्य आरोपी फरार है। लूट में शत प्रतिशत मशरूका बरामद किया गया। *वाक्स* *इनकी रही सराहनीय भूमिका* उक्त कार्य में थाना प्रभारी बरगवाँ उनि दिनेश सिंह राजपूत का.वा. सउनि उमाचरण गुर्जर, का.वा. प्र. आर. 230 संदीप शर्मा, आर. 161 रूपसिंह, आर. 559 अरविन्द्र व्यास आर.296 रामअवतार रावत, आर. 489 जितेन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही।
