2 परिवारों को ईंट-भट्ठा में मजदूरी कराने के लिए राजस्थान ले गए, एसपी से लगाई गुहार

महोबा: महोबा में मजदूरी न मिलने से परेशान पीड़ित परिवार ने एसपी से गुहार लगाई है।महोबा के पसवारा गांव में रहने वाले 2 मजदूर परिवारों को ईंट-भट्ठा में काम कराने के बाद भी ठेकेदारों ने मजदूरी नहीं दी। राजस्थान में सभी से ईट भट्टे में काम कराया गया, लेकिन बकाया 70 हजार रुपए देने से अब ठेकेदार मना कर रहा है।परेशान पीड़ित परिवारों ने पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की शिकायत करते हुए ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ मजदूरी का पैसा दिलाए जाने की गुहार लगाई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के पसवारा गांव में रहने वाले लक्ष्मी प्रसाद और चंदू रैकवार के परिवार को खरेला कस्बे में रहने वाला अशोक सिंह और रज्जू सिंह नामक ठेकेदार ईंट-भट्ठा में मजदूरी कराने के लिए अपने साथ राजस्थान प्रदेश के जनपद धौलपुर ले गए थे।महोबा में मजदूरी न मिलने से परेशान पीड़ित परिवार ने एसपी से गुहार लगाई है।ठेकेदारों ने नहीं दिया पैसावहां दोनों ही गरीब परिवारों से ईंट-भट्ठे में मजदूरी कराई गई। परिवार सहित ईंट-भट्ठा में मजदूरी करने के बावजूद भी ठेकेदारों ने भट्टा मालिक से पैसा लेकर भी इन मजदूरों की मजदूरी नहीं दी गई। दिन रात मेहनत करने वाले मजदूर पेशा परिवारों को जब उन्हें उनकी मेहनत का पैसा नहीं मिला तो उनके द्वारा संबंधित थाने में भी शिकायत की गई है, लेकिन उनकी मेहनत की मजदूरी उन्हें नहीं दी जा रही।एसपी से लगाई मदद की गुहारआखिर में लक्ष्मी प्रसाद और चंदू रैकवार अपने पूरे परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक को शिकायत करने पहुंचे और बताया कि वह बेहद गरीब परिवार के लोग हैं। मजदूरी से ही परिवार को पाल रहे हैं, पर उनके साथ ठेकेदारों द्वारा धोखा किया गया है और उनकी मेहनत का पैसा उन्हें नहीं दिया जा रहा। मजदूरी दिलाए जाने की मांग इन मजदूर परिवारों ने एसपी की है। ईंट-भट्ठे में मजदूरी का काम करने वाले इन परिवारों को अधिकारियों से ही अब न्याय की उम्मीद है।