मध्यप्रदेश
मुरैना गोवर्धन पर्व के शुभ अवसर पर संभागीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र जीगनी में किया वृक्षारोपण
गो मुरैना दिनांक 26 अक्टूबर 2022 को भारत स्काउट गाइड संभागीय प्रशिक्षण केंद्र जिगनी मुरैना में श्री राम नरेश दंडोतिया वित्त समिति सदस्य जिला संघ मुरैना एवं शासकीय तृतीय वर्ग कर्मचारी शंघ जिला उपाध्यक्ष के सौजन्य से वृक्षारोपण किया गया जिसमें पीपल, बर, कनेर, केला, समी, बेलपत्र, एवं विभिन्न प्रजातियों के पौधा रोपे गए। इस अवसर पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट श्री वीर सिंह यादव वरिष्ठ स्काउटर श्री सीताराम गुर्जर शिछक, श्री घनश्याम गुर्जर श्री राममूर्ति दंडोतिया, श्री चंदू शर्मा श्री नवनीत दंडोतिया, श्री मुनेश सिकरवार, श्री प्रमोद माझी,जोरा बी.एस.ई. श्री रामा गुर्जर, मुख्य रूप से उपस्थित थे। वृक्षारोपण के इस अवसर पर श्री रामनरेश दंडोतिया जी ने कहा कि वृक्षारोपण करने से पुण्य प्राप्त होता है। वृक्षारोपण का अर्थ है पौधों को पेड़ का रूप देना वृक्ष और पौधों को लगाना हरियाली को फैलाना है। वृक्षारोपण करके हवा को शुद्ध पानी को संरक्षित और पर्यावरण को लाभ पहुंचाना है वृक्ष लगाने का सबसे महत्वपूर्ण लाभ है कि वे कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन का आदान प्रदान करते हैं। श्री वीर सिंह यादव ए. एस.ओ सी. स्काउट ने कहा कि यदि जीवन को लंबे समय तक बचाना है तो हम सबको मिलकर हर व्यक्ति को हर व्यक्ति को एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके। नवनीत डण्डोतिया ने अपील की कि
