मध्यप्रदेश
श्योपुर देहात पुलिस ने 7 पेटी देशी प्लेन राजस्थान अवैध शराब सहित आरोपी को दबोचा इस्तेमाल की गई इको कार को भी जब्त किया
(कविता सिंह जादौन) श्योपुर ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक श्योपुर के निर्देशन में थाना देहात श्योपुर पुलिस द्वारा एक ईको कार मय 07 पेटी देशी प्लेन राजस्थान की शराब कीमती करीबन 320160 रू मय आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे जिलें में चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान के दौरान तथा अति. पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग श्योपुर के मार्गदर्शन मे दिनांक - 25.10.22 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति राजस्थान खातोली की तरफ से ईको कार से अवैध रूप से देशी शराब लेकर जलालपुरा की तरफ आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर से जलालपुरा में चैकिग लगाई गई दौराने चैकिंग वाहन क्र. ईको कार आर. जे. 20 सीएच 4260 का चालक पुलिस चैकिंग को देखकर गांडी को भगाने का प्रयास करने लगा। जिसको वैरिकेड्स एवं फोर्स की मदद से घेर कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम ओमप्रकाश पुत्र शम्भूमाली उम्र 33 साल नि. ग्राम रामद्वारा के पास खातोली थाना खातोली जिला कोटा राजस्थान का होना बताया वाहन की तलाशी लेने पर 07 पेटी प्लेन राजस्थान निर्मित शराब मिली प्रत्येक पेटी में 48 क्वाटर (कुल 60 लीटर करीवन ) की रखी मिली। एक ईको कार एवं अवैध शराव की कुल कीमती करीबन 320160 रू को मौके पर जप्त किया गया। वाद आरोपी ओमप्रकाश पुत्र शम्भूमाली उम्र 33 साल नि. ग्राम रामद्वारा के पास खातोली थाना खातोली जिला कोटा राजस्थान को गिरफ्तार कर अपराध क्र. 293/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरानः- उनि विकास तोमर, सउनि श्यामवीर यादव, प्र.आर. 350 हरिमोहन गुर्जर, प्र. आर. 312 नितेन्द्र राजावत, प्र. आर. 366 अरविन्द बघेल, प्र. आर. 403 विजय जादौन, प्र. आर. 412 अंसार खाँन प्र. आर. 339 प्रदीप सिंह, प्र.आर. 172 अजय दोहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
