मुख्य समाचार
शिवपुरी स्कूल और कोचिंग सेंटर पहुँची यातायात पुलिस। बिना हेलमेट वाहन चलकर आये छात्रों को नही मिला प्रवेश
शिवपुरी।माननीय हाईकोर्ट जबलपुर, पुलिस मुख्यालय एवं जिलाधीश शिवपुरी के आदेश के पालन में आज यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव एवं उनकी टीम द्वारा गीता पब्लिक स्कूल एवं शिवपुरी पब्लिक स्कूल में बिना हेलमेट आने वाले बच्चे, उनके माता पिता एवं शिक्षकों को प्रवेश नहीं दिया गया। उन्हें बताया गया कि बिना हेलमेट के शिक्षण संस्थानों में प्रवेश बंद कर दिया गया हैं । जिसके बाद जो भी वापस जाकर हेलमेट लेकर आए उन्हीं को स्कूल में प्रवेश दिया गया। गौरतलब है कि यातायात पुलिस शिवपुरी के द्वारा कई दिनों से स्कूल शिक्षण संस्थानों में जाकर हेलमेट का प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिलाधीश शिवपुरी का भी आदेश है कि कोई भी शिक्षण संस्थान बिना हेलमेट के अपने स्कूलों में किसी को भी प्रवेश नहीं देंगे लेकिन स्कूल संस्थान आज भी आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं जिसके बाद आज यह कार्रवाई यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव द्वारा की गई है।
