मध्यप्रदेश
मुरैना एक अलग अंदाज में थाना प्रभारी अम्बाह ने चलाया चेकिंग अभियान… बाहन चालकों को पढ़ाया यातायात के नियमों का पाठ
मुरैना एक अलग अंदाज में थाना प्रभारी अम्बाह मुरैना... पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी एवमं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिह नरबरिया के निर्देशन में व अम्बाह डीएसपी परिमाल सिह मेहरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अम्बाह जितेन्द्र नगाइच ने आज यातायात सप्ताह दिवस के अबसर पर पोरसा रोड चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया थाना प्रभारी अम्बाह ने एक अलग ही अंदाज में दिखे उन्होंने बिना हेलमेट के गुजरने बाले सभी यात्रियों को रोका कुर्सी पर बैठाया फिर सबको उनके जीवन की सुरक्षा व परिवार की जिम्मेदारी की याद दिलाते हुए यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया उन्होंने कहा कि हम चालान नही काट रहे सिर्फ समझा रहे है जितने में आप हमारा चालान कटबा रहे है उतने में आप हेलमेट ले सकते है जिससे आपके जीवन के साथ साथ पुलिस चेकिंग में कटने बाले चालान से भी बचा जा सकता है इसलिए अपने ओर अपने परिवार की सुरक्षा के लिए संकल्प ले कि आज से बिना हेलमेट के कभी गाड़ी नही चलाएंगे ओर न ही अपने नाते रिस्तेदारों,पड़ोसियों को चलाने देंगे और न अपने नाबालिग बच्चों को गाड़ी चलाने के लिए देंगे जब तक कि बो ब्यस्क होकर लायसेंस न बनबा लें इस मौके पर सहायक उपनिरीक्षक बिबेक शर्मा व पंकज यादव ,प्रधान आरक्षक लज्जाराम,आरक्षक आन्नद शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे *थाना प्रभारी ने सभी को बताए यातायात के ये नियम...* 1-सड़क पर चलने वाले सभी व्यक्तियो को अपने बाँये तरफ होकर चलना चाहिये खासतौर से चालक को और दूसरी तरफ से आ रहे वाहन को जाने देना चाहिये..! 2-चालक को सड़क पर गाड़ी घुमाते समय गति धीमी रखनी चाहिये..! 3-अधिक व्यस्त सड़कों और रोड जंक्शन पर चलते समय ज्यादा सावधानी बरतें..! 4-दुपहिया वाहन चालकों को अच्छी गुणवत्ता वाले हेलमेट पहनने चाहिये जिससे उनकी जान माल को खतरा न रहे..! 5-गाड़ी की गति निर्धारित सीमा तक ही रखें खासतौर से स्कूल,हॉस्पिटल,कॉलोनी आदि क्षेत्रों में..! 6-सड़कों पर चलने वाले सभी लोगों को रोड पर बने निशान और नियमों की अच्छे से जानकारी हो..! 7-यात्रा के दौरान सड़क सुरक्षा के नियम-कानूनों को दिमाग में रखें..! 8-ड्रायविंग करते समय मोबाइल पर कभी बात नही करनी चाहिये आदि..!
