मध्यप्रदेश
पैर फिसल कर कुए में गिरने से युवती की मौत
जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम जोहर जौनहार की घटना। *कल्पना पुत्री राजकुमार अहिरवार नामक युवती की हुई मौत*। घटना के वक्त युवती खेत पर काम करने जा रही थी। *तभी अचानक पैर फिसलने से युवती कुएं में गिर गई।* और उसकी मौत हो गई। युवती की दो माह बाद शादी होने वाली थी। *सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए* भेजा एवं मामले में मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू की।
