मुख्य समाचार
बालिका वर्ग में मुरैना ने ग्वालियर को हराकर विजेता बनी
शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय शालेय मिनी वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में आई .पी.एस. पांचवी बटालियन कमांडेंट श्री विनीत कुमार जैन जी उपस्थित हुए।। उक्त जानकारी देते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी डी . सी.बंसल. ने बताया कि श्री विनीत जैन जी ने सर्वप्रथम खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मैच का आनंद उठाया। संभाग स्तरीय मिनी फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत मिनी बालिका वर्ग में मुरैना ने ग्वालियर को 2-0 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। बालक वर्ग में पहला मैच भिंड मुरैना के बीच हुआ जिसमें मुरैना ने भिंड को 3-0 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया ।दूसरा मैच ग्वालियर, शिवपुरी के बीच खेला गया जिसमें शिवपुरी ने ग्वालियर को 3-0 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया । श्योपुर,अशोकनगर के बीच खेले गए मैच में श्योपुर ने अशोकनगर को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहला सेमीफाइनल मुरैना और श्योपुर के बीच खेला गया जिसमें मुरैना ने श्योपुर को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमी फाइनल गुना और शिवपुरी के बीच खेला गया जिसमें से शिवपुरी ने गुना को से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में रैफरी की भूमिका रामचंद्र तोमर(मुरैना),रहीस खान(गुना),पहलवान थापा(एस ए एफ),अजय जादौन,दिव्य प्रताप ने निभाई। इस अवसर पर बी.एल.प पचौरी, नरेंद्र तोमर, राजबीर सिंह राजपूत, रामनरेश डण्डोतिया,गिरीश सारस्वत, श्याम सिकरवार, रामचंद तोमर,, राजवीर गुर्जर, हरीकृष्ण गोले,सुजाता तोमर, ,मोहन कुलश्रेष्ठ, कपिल भारद्वाज, अक्षय तोमर उपस्थित थे।
