मुख्य समाचार
कोटा में ट्रेलर का चालान कटने से नाराज़ चालक ने बोलोरो गाड़ी में बैठे इंस्पेक्टर पर चढाया ट्रेलर इंस्पेक्टर की मौत
कोटाः दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के नजदीक शनिवार को ट्रेलर का चालान बनाने से नाराज चालक ने आरटीओ टीम की बोलेरो पर ट्रेलर चढ़ा दिया. इससे बोलेरो में बैठे इंस्पेक्टर की मौत हो गई. वहीं चालक घायल हो गया. आरटीओ मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी टीम नेशनल हाइवे 52 पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा के नजदीक वाहनों की जांच कर रहे थे. इस दौरान कोटा से झालावाड़ जा रहे एक ट्रेलर का चालान आरटीओ टीम ने बनाया था. यह ट्रेलर चालक ट्रक को तेज गति से वापस लेकर आया और आरटीओ टीम की गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर से इंस्पेक्टर नरेश बारवाल और चालक देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद नरेश ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद मृतक के शव को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में लेकर आए. इसके बाद जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी और प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मनीष
