मुख्य समाचार
पत्नी और सास की हत्या कर पति फरार, तीन-चार दिन पहले ही कर दी थी हत्या
आगरा। 09 अप्रैल 2025 :- पत्नी और उसकी मां की हत्या का मामला सामने आते ही थाना जगदीशपुरा के खतैना क्षेत्र में खलबली मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मां/बेटी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पुलिस ने घर के दरवाजे तोड़कर बरामद किए मां-बेटी के शव हत्या तीन चार दिन पहले की बताई जा रही है। मृतिका का पति और उसके परिवारीजन फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि राशिद नामक युवक की पांच माह पूर्व शबीना से शादी हुई थी। राशिद की पहली शादी से एक बेटी इन्या थी। शबीना और उसकी मां खतैना स्थित मकान में थे। पड़ोसियों को जब मकान के अंदर से बदबू आने लगी तो उन्होंने किसी आशंका के चलते पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बंद घर के दरवाजे तोड़े और जैसे ही घर के अंदर प्रवेश किया तो बदबू का तेज भभका लगा। कमरे की तलाशी लेने पर पुलिस को बेड पर कंबल के अंदर मां-बेटी के शव मिले। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का मानना है कि हत्या तीन-चार दिन पहले की गई होगी। पुलिस शबीना के पति राशिद के घर पहुंची तो राशिद सहित पूरा परिवार घर पर मौजूद नहीं मिला। पुलिस को पति पर ही हत्या करने का शक हो रहा है। पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी है।
