मुख्य समाचार
जबलपुर सरकारी स्कूल में टीचर ने 8 बर्षीय मासूम के साथ की दरिंदगी
जबलपुर के बलेघेड़ा थाना क्षेत्र में स्थित एक सरकारी प्राइमरी स्कूल के शिक्षक ने तीसरी कक्षा की 8 साल की मासूम बच्ची को छुट्टी होने के बाद रोक लिया और रेप की वारदात को अंजाम देने का घिनौना काम किया। बच्ची को धमकाकर घर भेज दिया लेकिन रोते - बिलघते घर गई बच्ची ने घर जाकर बात बताई। आरोपी टीचर घनश्याम ठाकुर पर पॉक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। शिक्षा विभाग ने निलंबित करने की कार्रवाई की है।
