मुख्य समाचार
अखिल भारतीय अग्रवाल समाज का युवक-युवती परिचय सम्मलेन 5,6 अप्रैल को मुरैना में
मुरैना, अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा द्वारा विशाल अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं राष्ट्रीय सम्मान समारोह 5,6 अप्रेल 2025 गोपाल पैलेस माधौपुरा की पुलिया नाला नं. 1 पर किया जा रहा है इसके लिये पंजीयन प्रारम्भ हो गये है 200 से ऊपर पंजीयन प्राप्त हो चुके है पंजीयन का कोई शुल्क नहीं है करीबन 1000 के आस पास पंजीयन विवाह योग्य युवक युवतीयों के आने की संभावना है अग्रवाल समाज में समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान करने वाले भाई बहनो का राष्ट्रीय सम्मान किया जायेगा अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने कहा कि भारत के हर राज्य से विवाह योग्य युवक युवती पधार रहे है परिचय सम्मेलन में सैकडों संबध तय हो सकते है संबध तय करने के लिये समिति का गठन किया गया है पूरे भारत वर्ष में अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के हर गॉव व शहर में प्रतिनिधि है भारत के 22 राज्यों में प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला कार्यकारिणी गठित हैं अग्रवाल समाज के 1 लाख 70 हजार परिवार पंजीकृत सदस्य हैं महिला इकाई, युवा इकाई तथा सभी प्रकोष्ठो के अध्यक्ष तन मन धन से सहयोग कर रहें है। आगंन्तुक सभी अतिथियो महिला पुरुष एवं युवाओं तथा परिचय सम्मेलन में पंजीकृत युवक युवतीयों एवं अभिभावक तथा अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के समस्थ सदस्य एवं पदाधिकारियों का हृदय से स्वागत वंदन है अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह से समाज में एक जुटता आती है अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा द्वारा जनहित में किये गये कार्यो संगठन द्वारा दिये गये योगदान प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से तन मन धन से और अन्य संसाधनो द्वारा प्रदान किये गये कार्यों के लिये हार्दिक आभार व्यक्त है परिचय सम्मेलन विशेष रूप से संयोजक अजय अग्रवाल महामंत्री हरिओम गर्ग, कोषाध्यक्ष भानू प्रकाश बंसल, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष मृदुला अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष पंकज मित्तल, वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष एड. पदम चंद जैन, अशोक गुप्ता, अशोग अग्रवाल, धीरज गर्ग, विनोद मंगल, गिरजेश गर्ग आदि सदस्यो का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।
