ब्रेकिंग
गोवा के शिरगांव में भगदड़, 7 की मौत, 50 घायल: बिजली तार गिरने से हादसा, एक-दूसरे पर गिरे लोग; 20 की ... 10 रुपये का विवाद... गांव पहुंची बस तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर की हो गई धुनाई, तो कंडक्टर... संपत्ति विवाद में सगे भाई ने नवविवाहित छोटे भाई की दांतो से कांटी ऊंगली कटकर हुई अलग बचाने आऐ दूसरे ... मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे...
मुख्य समाचार

भरतपुर राजघराने का करोड़ों का सोना चोरी, लॉकर से 10 किलो ज्वैलरी गायब करने का आरोप ।

भरतपुर. राजस्थान के पूर्व मंत्री और भरतपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वेंद्र सिंह का पारिवारिक विवाद बढ़ता ही जा रहा है. उन्होंने भरतपुर के मथुरा गेट थाने में पत्नी दिव्या सिंह और बेटे अनिरुद्ध के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है. आरोप लगाया है कि मां-बेटे ने पूर्व राजपरिवार के करोड़ों रुपए की गोल्ड ज्वेलरी और हीरे-जवाहरात चोरी किए हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि दिव्या और अनिरुद्ध ने भरतपुर रॉयल फैमिली रिलीजियस और सेरेमोनियल ट्रस्ट का 10 किलो सोना और करोड़ों रुपए के हीरे जवाहरात लॉकर से निकाले हैं. यह जॉइंट लॉकर नई दिल्ली वॉल्ट लिमिटेड, डी-70, डिफेंस कॉलोनी में है. इसकी संख्या 1402 है. विश्वेंद्र ने दावा किया कि इसे उनकी बिना अनुमति के 16 बार खोला गया, जबकि जॉइंट लॉकर खोलने से पहले सहमति लेना जरूरी है. दावा- सदस्यता से दिया था त्यागपत्र रिपोर्ट में विश्वेंद्र ने लिखा है- दिव्या व अनिरुद्ध ने भरतपुर रॉयल फैमिली रिलीजियस एवं सेरेमोनियल ट्रस्ट की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था. इसलिए उनकी ट्रस्ट से सदस्यता 19 मार्च 2024 में खत्म हो चुकी है. मैंने 2 अप्रैल 2011 को मोहित ज्वेलर्स जयपुर से 10 किलो सोना खरीदा था. इसे भरतपुर में सुरक्षित रखने की जगह नहीं थी. इसलिए दिल्ली के लॉकर में रखा था. यह लॉकर मेरे, दिव्या व अनिरुद्ध तीनों के नाम पर खोला गया था. विश्वेंद्र सिंह ने नहीं दी प्रतिक्रिया इस मामले को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह को फोन लगाया गया. उन्होंने किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इतना कहा कि इस विषय में शाम को बात करूंगा. मथुरा गेट थाना अधिकारी करण सिंह राठौड़ ने पूर्व कैबिनेट मंत्री की ओर से दर्ज कराई FIR पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. भरतपुर के सर्किल ऑफिसर सुनील प्रसाद ने कहा- मुझे मामले की जानकारी नहीं है. जानकारी मिलने के बाद ही मैं कुछ कह पाऊंगा. कोर्ट में चल रहा है भरण-पोषण का मामला पिछले महीने में विश्वेंद्र सिंह ने पत्नी और बेटे पर एसडीएम कोर्ट (भरतपुर) में प्रार्थना पत्र दिया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें ठीक से खाना नहीं दिया जा रहा है. लोगों से मिलने न देने, आर्थिक रूप से कमजोर करने, पैतृक संपत्ति पर कब्जा करने, मारपीट करने समेत कई संगीन अन्य गंभीर आरोप भी लगाए थे. इस प्रार्थना पत्र पर सुनवाई चल रही है. विश्वेंद्र ने पत्नी-बेटे से 5 लाख रुपए मासिक दिलाने की भी मांग इस एप्लीकेशन के जरिए कर रखी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button