मुख्य समाचार
इटावा में हैवानियत; पारिवारिक विवाद में बेटे ने की पिता की हत्या, गिरफ्तार।
इटावा जिले के जसवंतनगर इलाके में हुई हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. शख्स की हत्या किसी और ने नही बल्कि उसके बेटे ने ही कि थी, पुलिस ने आरोपी बेटे को हत्या में इस्तेमाल किए गए कुल्हाड़ी सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है.इटावा जिले के थाना जसवंतनगर इलाके के रेलमंडी के निवासी दर्शन सिंह की उनके ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल में जुटी हुई थी. तभी मृतक के साले ने पुलिस को भांजे के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के बेटे अमित राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं इस मामले में पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी बेटे ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. वहीं इस मामले का एसएसपी संजय कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि, मृतक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही बेटे ने सिर्फ इसलिए कि थी कि उसके पिता उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखते थे. और नवजात बेटी पर भी भद्दे कमेंट किया था. इसके साथ ही आगरा में स्थित एक प्लॉट था. जिसको बेचकर आरोपी बेटा अलग रहना चाहता था. आरोपी बेटे ने पिता की हत्या कर शव को घर के अंदर ही छोड़कर अंदर से दरवाजा बंद कर दिया और घर के सामान को बिखेर दिया था,जिससे कि यह जाहिर हो सके कि घर में लूटपाट के बाद हत्या की गई हो. लेकिन आरोपी बेटे को छत से कूदकर भागते समय एक बुजुर्ग महिला ने देख लिया था जिसकी मदद से घटनाक्रम का खुलासा किया गया है.
